Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोहाघाट:बातों-बातों में लोहाघाट की मीना बाज़ार: पांडे

लोहाघाट:पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के हाईटेक शौचालय को संचालित करने की उठी मांग। बरसों से सफेद हाथी बना हुआ है सुलभ

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के हाईटेक शौचालय को संचालित करने की उठी मांग। बरसों से सफेद हाथी बना हुआ है सुलभ

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 25, 2025

पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के हाईटेक शौचालय को संचालित करने की उठी मांग।

बरसों से सफेद हाथी बना हुआ है सुलभ शौचालय। 18 साल बाद भी नहीं खुले बंद दरवाजे।चंपावत जिले के लोहाघाट नगर के पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन महरा के कार्यकाल (2007)में यात्रियों व वाहन चालकों की सुविधा के लिए हाईटेक शौचालय का निर्माण कार्य राष्ट्रीय सम विकास योजना से कराया गया था ।पर 18 बरस बीत जाने के बाद भी इस सुलभ शौचालय के दरवाजे यात्रियों व आम जनता के लिए नहीं खुल पाए। टैक्सी संचालक व सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कालाकोटी ,अमर सिंह बोरा आदि टैक्सी संचालकों ने लोहाघाट नगर पालिका से यात्रियों वाहन चालकों व खासकर महिलाओं को हो रही दिक्कतों को देखते हुए सुलभ शौचालय के संचालन की मांग की है। उमेश कालाकोटी ने बताया बरसों बीत जाने के बावजूद नगर पालिका लोहाघाट के द्वारा इस सुलभ शौचालय का संचालन नहीं किया गया है ।जिस कारण टैक्सी स्टैंड में खासकर महिला यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कई बार पालिका के अधिकारियों से सुलभ शौचालय के संचालन की मांग की गई पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी चंपावत से यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए सफेद हाथी बने इस सुलभ शौचालय के संचालन की मांग की है। कालाकोटी व अन्य वाहन चालकों ने कहा अगर इस सुलभ शौचालय का कोई उपयोग नहीं है तो इसको ध्वस्त कर यहां पर टैक्सी स्टैंड बना दिया जाए ताकि जगह का सदपयोग हो सके।मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने जानकारी देते हुए बताया सुलभ सस्था के द्वारा इस शौचालय को चलाने का निर्णय लिया गया है इसके अलावा रोडवेज बस स्टेशन के पास बने शौचालय को भी सुलभ सस्ता के द्वारा चलाया जाएगा। उन्होंने बताया इस मामले में उनकी सुलभ सस्था के अधिकारियों से बात चल रही है जल्द संचालन शुरू किया जाएगा।

जरूरी खबरें