रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:अमोडी में अतिक्रमण को लेकर दरोगा के बिगड़े बोल, ग्रामीण से बोले अभी बना दूंगा कबूतर ग्रामीणों की दरोगा को हटा
..अमोडी में अतिक्रमण को लेकर दरोगा के बिगड़े बोल, ग्रामीण से बोले अभी बना दूंगा कबूतर ग्रामीणों की दरोगा को हटाने की मांग
चंपावत। जिला प्रशासन की ओर से रविवार को चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में अमोडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने अतिक्रमण को लेकर विरोध जताया। इसके बाद वहां पर तैनात एक दरोगा ग्रामीण से बात करते हुए नजर आ रहे हैं और वह कह रहे हैं कि यहां से हट जा वरना तेरे को कबूतर बना दूंगा। क्या मित्र पुलिस का यह रवैया सराहनीय है। वहां मौजूद एक व्यापारी ने इसका वीडियो बना दिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरोगा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं।
एक और जनपद में लोग पुलिस को मित्र पुलिस के नाम से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार से लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण के दौरान एक ग्रामीण आपत्ति करता है तो वहां पर पुलिस में तैनात एक दरोगा पहुंच जाते हैं। और कहते हैं कि यहां से हट जा वरना तेरे को कबूतर बना दूंगा। लोगों का कहना है। पुलिस का यह व्यवहार मित्र पुलिस को शोभा नहीं देता है। अब यह वीडीओ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने कहा एक तरफ उत्तराखंड में पुलिस अपने आप को मित्र पुलिस होने का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा उदाहरण वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है। बीते दिनों एसपी लोकेश्वर सिंह के ऊपर भी इसी तरह के आरोप सिद्ध हुए हैं। जिसको लेकर जांच चल रही है। रविवार को दरोगा की इस व्यवहार से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है । साथ ही दरोगा को उक्त क्षेत्र से तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं। वही चलथी चौकी प्रभारी राकेश कठेत ने कहा इस युवक का अतिक्रमण से कोई लेना देना नहीं है। यह युवक शराब पीकर अक्सर घर में हंगामा करता है । मेरे द्वारा उक्त प्रकरण में विनोद भट्ट पुत्र लीलाधर भट्ट निवाशी संजोली को अपने घर में रात्रि मे मारपीट करने के कारण डाटा गया था न कि अतिक्रमण को लेकर कोई बात हुई थी।जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा चौकी को फोन के माध्यम से दी गई थी। यह युवक आज भी अतिक्रमण स्थल पर शराब पीकर पहुंचा हुआ था। चौकी प्रभारी ने कहा उनका उद्देश्य गलत नहीं था। मेरे द्वारा उक्त प्रकरण में विनोद भट्ट पुत्र लीलाधर भट्ट को अपने घर में आये दिन मारपीट करने के कारण डाटा गया था । जिसमें डेट 29.11.2025 को जीडी नंबर 14 समय 16.35 पर जमीनी विवाद में बीट लिखवाई है ।दिनांक 09.12.2025 को विनोद द्वारा अपने भाई और मां से मारपीट की गई थी जिसकी सूचना 22:19 पर उसके भाई प्रकाश द्वारा लीलाधर के फोन से ,112 पर की गई थी। इसके अतिरिक्त इसके(विनोद भट्ट) के विरुद्ध कोतवाली चंपावत में Fir no 19/24 U/s 188/427 ipc व 30 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में जंगल में आग लगाने पर पंजीकृत किया गया था। जिसमें आरोप पत्र संख्या 23/2024 डेट 24.06.2024 को प्रेषित किया गया है ।