रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:नया ट्रांसफार्मर स्थापित व 15 नए पोलों की स्थापना, ग्रामीणों को मिली निर्बाध बिजली आपूर्ति से राहत
Laxman Singh Bisht
Fri, Dec 26, 2025
नया ट्रांसफार्मर स्थापित व 15 नए पोलों की स्थापना, ग्रामीणों को मिली निर्बाध बिजली आपूर्ति से राहत
जनता मिलन में उठी विद्युत समस्या पर त्वरित कार्यवाही, क्षेत्र को मिली बेहतर बिजली आपूर्ति
जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के समक्ष जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान नीड, श्रीमती निर्मला पांडे ने अपने क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही लो वोल्टेज, खराब ट्रांसफार्मर तथा विद्युत पोलों की समस्या को रखा।उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।समस्या की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अधिशासी अभियंता विद्युत, विजय सकारिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के स्थायी समाधान हेतु 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। साथ ही खराब एवं जर्जर विद्युत पोलों को बदलने के साथ-साथ लंबी दूरी वाले विद्युत मार्ग के मध्य कुल 15 नए पोलों की स्थापना की गई।इन सुधारात्मक कार्यों के परिणामस्वरूप वर्तमान में क्षेत्रवासियों को संतोषजनक, सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास एवं संतोष का भाव देखने को मिल रहा है।