रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सांसद खेल महोत्सव की बैडमिंटन प्रतियोगिता में लोहाघाट के रियांश और प्रियांजल का शानदार प्रदर्शन
सांसद खेल महोत्सव की बैडमिंटन प्रतियोगिता में लोहाघाट के रियांश और प्रियांजल का शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव–2025 के तहत हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में लोहाघाट के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सांसद खेल महोत्सव के तहत हुई सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में लोहागढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ी रियांश ने दूसरा स्थान और प्रियांजल माहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।समापन समारोह में सांसद अजय टम्टा एवं जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों और कोच को बधाई देते हुए इसे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। बैडमिंटन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ अध्यक्ष पंकज वर्मा, सचिन रवीश भट्ट, हेम पुनेठा, भूपाल सिंह मेहता ,गोविंद सिंह बोहरा, मोंटी, संजय कनौजिया आदि ने शुभकामनाएं दी है।