: चंपावत:गणतंत्र दिवस पर फार्मेसी ऑफिसर योगेश कन्नौजिया हुए सम्मानित डीएम ने की सराहना

गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवा के लिए फार्मेसी ऑफिसर योगेश कन्नौजिया हुए सम्मानित डीएम ने की सराहना
पाटी ब्लॉक के फार्मेसी ऑफिसर योगेश कनौजिया को डीएम चंपावत नवनीत पांडे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान के द्वारा उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया तथा उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। फार्मेसी ऑफिसर कनौजिया को अपने क्षेत्र में ड्यूटी के अलावा पूर्णागिरी मेला ड्यूटी,रीठा साहिब मेला ड्यूटी, वी आईपी ड्यूटी, मां बाराही मेला ड्यूटी,
केदारनाथ यात्रा ड्यूटी, संक्रमण रोगों के रोकथाम में पाटी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। तथा उनकी सराहना की गई साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग के द्वारा भी फार्मेसी ऑफिसर योगेश कनौजिया को केदारनाथ ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

