Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नशे में वाहन चलाने पर राजस्थानी चालक गिरफ्तार वाहन सीज

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:विजन स्कूल ने राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में हासिल किया गौरव।

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 5, 2025

विजन स्कूल ने राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में हासिल किया गौरव।

वेद पंत के नेतृत्व में समूह गान ने पाया तृतीय स्थान।चंपावत। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में जनपद चंपावत के विजन पब्लिक स्कूल टनकपुर ने कनिष्ठ वर्ग की समूह गान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद समन्वयक वेद प्रकाश पंत के नेतृत्व में जनपद चंपावत से 74 सदस्यीय दल ने हरिद्वार में आयोजित राज्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें सह समन्वयक डॉ शामश्रवा आर्य सहित मार्गदर्शक शिक्षक नवल किशोर त्रिपाठी, पंचदेव पाण्डे, परितोष जयवंत सिंह, रज्जन कफल्टिया, गोपाल दत्त पंतोला, तुषार पाण्डे, हरीश पाण्डे, चन्द्र शेखर पाण्डे सहित 64 छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे। विद्यालय की समूह गान टीम ने वेद प्रकाश पंत के प्रभावी नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया और अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आई प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया, जहां स्वर-विन्यास, उच्चारण, ताल-लय और प्रस्तुति कौशल के आधार पर मूल्यांकन किया गया।विजन स्कूल की टीम ने संस्कृत शास्त्रों पर आधारित प्रेरक समूह गान प्रस्तुत किया, जिसे निर्णायक मंडल ने अत्यधिक सराहा। टीम के सामंजस्यपूर्ण गायन, स्पष्ट उच्चारण और मंचीय अनुशासन ने सभी दर्शकों को प्रभावित किया। सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट सहित उच्चाधिकारियों ने इस सफलता पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, संस्कृत भाषा के प्रति समर्पण का परिणाम है।

जरूरी खबरें