Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : स्कूल आने-जाने में बच्चों को जंगली जानवरों का खतरा एसएमसी अध्यक्ष का मुख्यमंत्री को ज्ञापन वाहन व्यवस्था की मांग

Laxman Singh Bisht

Thu, Apr 10, 2025

घने जंगल के बीच से गुजरना पड़ता है नौनिहालों को लोहाघाट ब्लाक की ग्राम सभा बलाई के खूना बलाई ,अंडोली , बूढ़ाखोली तोक के छात्र छात्राओं को कक्षा 5 पास करने के बाद रा0 जूनियर हाईस्कूल खूनाबोरा में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है।इस दौरान छात्र-छात्राओं को घने जंगल के रास्ते पैदल आने जाने में लगभग 6 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। स्कूल जाने के दौरान घनघोर जंगल में स्कूली बच्चों को जंगली जानवरों का बड़ा खतरा बना रहता है। जिस कारण अभिभावकों की चिंता बनी रहती है । एसएमसी अध्यक्ष पान सिंह बोरा व भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश बोरा ने बताया छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की इस समस्या के समाधान के मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए छात्र-छात्राओं के स्कूल आने जाने हेतु वाहन व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही डीएम चंपावत व मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। पान सिंह ने बताया क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बना रहता है ।जिस कारण अभिभावक की बारी-बारी से बच्चों को स्कूल पहुंचने की ड्यूटी लगी रहती हैं ।उन्होंने कहा समस्या के समाधान व बच्चों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री से बच्चों के स्कूल आने-जाने के लिए वाहन व्यवस्था करने की मांग की है। कहा सड़क मार्ग से स्कूल की दूरी आने जाने में 12 किलोमीटर है।

जरूरी खबरें