Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

: चंपावत:डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव में चंपावत के बाल वैज्ञानिकों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन  एक बाल वैज्ञानिक का हुआ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन  दो बाल वैज्ञानिकों को तृतीय स्थान प्राप्त  अन्य 31 प्रतिभागियों ने प्राप्त किया उत्कृष्टता प्रशस्ति प्रमाण पत्र।।

एक बाल वैज्ञानिक का हुआ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय राज्यविज्ञान महोत्सव में चंपावत के बाल वैज्ञानिकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चंपावत जनपद का नाम बढ़ाया। जनपद के टीम लीडर एवं जिला सह विज्ञान समन्वयक श्याम दत्त चौबे जीआईसी लोहाघाट के नेतृत्व में देहरादून के श्रीगुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में संपन्न हुई राज्य प्रतियोगिता में जनपद की टीम ने कई विषय वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य में स्थान प्राप्त किया।। आपदा प्रबंधन विषय पर हाई स्कूल छीनीगोथ के हर्षित विश्वकर्मा ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का परचम लहराया तथा जीआईसी मऊ के अंकित सिंह ने अपशिष्ट प्रबंधन में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जीआईसी बापरू के रोहित कुमार ने भी अपने विषय वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य विज्ञान महोत्सव से वापस आने के बाद श्री चौबे ने बताया कि जनपद की टीम ने मार्गदर्शक शिक्षकों की उपस्थिति में अपना विशिष्ट प्रदर्शन जनपद का नाम बढ़ाया महोत्सव में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री ने भी जीआईसी गड़सारी के परिवहन एवं संचार मॉडल। जीआईसी लोहाघाट के बाल वैज्ञानिक सचिन कुमार के कचरा प्रबंधन मॉडल की विशेष रूप से सराहना कर बाल वैज्ञानिकों को शाबाशी दी एवं जीआईसी चौमेल के विज्ञान नाटक ने भी दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी ।। जनपद की टीम के मार्गदर्शक शिक्षक पवन कुमार, लोकेश पोखरिया, प्रियंवदा चौहान जोशी आदि ने शिक्षा छात्रों का मार्गदर्शन कर सराहनीय सहयोग दिया। बाल वैज्ञानिकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट एवं विज्ञान समन्वयक ललित मोहन बोहरा ,ब्लॉक विज्ञान समन्वयक नवीन पांडे ,ब्लॉक बाराकोट विज्ञान समन्वयक राजेंद्र गरकोटी ,सीमांत विज्ञान विज्ञान समन्वयक नवीन पंत, सह समन्वयक नरेश जोशी, ब्लॉक पाटी विज्ञान समन्वयक प्रकाश जोशी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर सभी छात्रों को बधाई दी है

जरूरी खबरें