Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : रिजल्ट की गड़बड़ी ठीक न होने पर छात्र नेताओं का हंगामा महाविद्यालय में की तालाबंदी प्राचार्य सहित कई प्रोफेसर कैद ।

Laxman Singh Bisht

Wed, Apr 30, 2025

छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़। जिलाधिकारी से मिलेंगे छात्र नेता। लोहाघाट महाविद्यालय के छात्र लंबे समय से रिजल्ट की गड़बड़ी ठीक करने की मांग विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन से कर रहे हैं। लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया ।जिस कारण सैकड़ो छात्रों का रिजल्ट ठीक न होने से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पूर्व में एक माह के भीतर गड़बड़ी ठीक करने का आश्वासन छात्र नेताओं को दिया गया था ।लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी रिजल्ट की गड़बड़ियां ठीक नहीं की गई । जिससे भड़के छात्र नेताओं ने आज एबीवीपी नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विवेक पुजारी व छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक के नेतृत्व में महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी ।इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता ,परीक्षा प्रभारी डॉक्टर दिनेश व्यास के साथ साथ कई कर्मी भीतर कैद हो गए तथा अन्य स्टाफ घंटों बाहर बैठा रहा। छात्र नेताओं ने कहा विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है कई छात्र कई परीक्षाओं से वंचित हो गए हैं। छात्रों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। हंगामा बड़ता देख थानाध्यक्ष अशोक कुमार महाविद्यालय पहुंचे और किसी तरह छात्र नेताओ को समझाया ।आखिर में विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक हफ्ते के भीतर रिजल्ट की गड़बड़ियों को ठीक करने का आश्वासन देने के बाद शाम 6:00 बजे छात्र नेताओं ने महाविद्यालय का ताला खोला तब जाकर महाविद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली।प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता व परीक्षा प्रभारी डॉक्टर दिनेश व्यास ने कहा महाविद्यालय के छात्रों के रिजल्ट की गड़बड़ी ठीक करने के लिए विश्वविद्यालय से लगातार संपर्क में है। कई छात्रों के रिजल्ट ठीक हो चुके हैं प्रयास जारी है। वही मामले को लेकर छात्र नेता कल डीएम चंपावत से वार्ता करेंगे कहा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा अगर मांग नहीं मानी गई तो महाविद्यालय में तालाबंदी के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान नीरज सगटा, गौरव पांडे ,मुकेश कुमार, राहुल कुमार, आदि छात्र नेता मौजूद रहे।

जरूरी खबरें