रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट के नर्सरी गधेरे में रेत से भरा डंपर दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल। डीएम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।
लोहाघाट के नर्सरी गधेरे में रेत से भरा डंपर दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल। डीएम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।
पुलिया की रेलिंग तोड़ गधेरे में गिरा रेत से भरा डंपर। चालक मौके से हुआ लापता।
लोहाघाट ।चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में आज मंगलवार दोपहर को 11:30 बजे के लगभग लोहाघाट के नर्सरी गधेरे के पास चलथी से रेत भरकर लोहाघाट की ओर आ रहा डंपर पुलिया की रेलिंग तोड़ता हुआ गधेरे में जा गिरा। दुर्घटना में चालक मामूली रूप से घायल हो गया है। सूचना पर जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के द्वारा दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। दुर्घटना में नर्सरी गधेरे की पुलिया की रेलिंग व वन विभाग का गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों ने कहा गनीमत रही दुर्घटना के वक्त कोई पानी नहीं भर रहा था अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था। घटना की सूचना पर 112 पुलिस टीम की दुर्घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गनीमत रही दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गया। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। लोहाघाट थाने के प्रभारी एसओ भुवन आर्य ने बताया पुलिस ने चालक का पता लगा लिया है। टिप्पर मे दो लोग सवार थे। उन्होंने बताया दुर्घटना मे वाहन चालक अनिल सिंह निवासी दूयरी चंपावत को मामूली चोट आई है। प्रभारी एसओ ने बताया वाहन चालक के मुताबिक वाहन को पास देने के दौरान यह हादसा हुआ है।