: सितारगंज में डंपर ने मारी बाइक को टक्कर दो गंभीर रूप से घायल
सितारगंज में अमरिया चौराहे पर किच्छा की ओर जा रहे दो बाइक सवारों को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर 108 की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरो ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मिली है कि मोहम्मद शफीक और बदराखातून निवासी नानकमत्ता बाइक से किच्छा की ओर जा रहे थे तभी अचानक अमरिया चौराहे पर डंपर ने दोनों बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार बदराखातून गंभीर रूप से घायल हो गई वही सफीक अहमद को भी काफी चोटें आई हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।