: पाटी मे टिप्पर के आगे आया गुलदार, वाहन चालक ने खोया संतुलन ,टिप्पर जा गिरा खाई में
गुरुवार देर रात पाटी और गर्सलेख के बीच टिप्पर वाहन संख्या UKO4CB 3256 रात के अंधेरे में अचानक खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त गया। देर रात डम्फर संख्या UKO4CB 3256 सिमलखेत से देवीधुरा जा रहा था, जो पाटी से तीन किलोमीटर दूर गर्सलेख के पास में अनियंत्रित होकर लगभग 50 से 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में वाहन चालक दीपक सिंह धौनी उम्र 36 वर्ष निवासी मडलक पंचेश्वर और वाहन मालिक उमेद सिंह बिष्ट उम्र 32 निवासी ढरौंज देवीधुरा दोनों घायल हो गये। चालक और मालिक ने बताया कि डम्फर के अचानक सामने गुलदार के आने से वाहन अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया
पाटी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका ने बताया कि दीपक के सिर में चोट लगने से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, थाना पाटी पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर हैं
