: टिहरी के घनसाली में भीषण सड़क हादसा एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत
घनसाली के सेंदुल कोन्ति क्रेथ मोटर मार्ग पर राजगांव के पास आल्टो 800 खाई मे गिरने से 5 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी है।
जिसमे 1 पुरुष 4 महिलाऐ शामिल है। पुलिस प्रशासन ने मोके पर पहुँच कर ग्रमीणों की मदद से शवो को खाई से बाहर निकाल रहे है
जानकारी के अनुसार सभी मर्तक एक ही परिवार के बताए जा रहा है। सभी लोग राजगांव अपने रिश्तेदार के यहाँ आए हुए थे जब वे वापस अपने घर जा रहे थे उस समय यह हादसा हुआ।दुर्घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है