Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट में स्कूल समय में वन में ट्रैफिक व्यवस्था लागू पुलिस ने सख्ती से कराया पालन लोगों को बड़ी राहत

Laxman Singh Bisht

Tue, May 6, 2025

लोहाघाट में स्कूल समय में वन में ट्रैफिक व्यवस्था लागू पुलिस ने सख्ती से कराया पालन लोगों को बड़ी राहत लोहाघाट नगर में स्कूल समय में लगने वाले जाम से निजात दिलाने तथा छात्र-छात्राओं को दुर्घटना से बचाने के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर आज 6 मई से लोहाघाट नगर में स्कूल समय में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष लोहाघाट भुवन कोहली के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस ने जयंती भवन में बैरियर लगाकर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाया तथा लोगों से सहयोग की अपील की ।वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से स्कूली छात्र-छात्राओं व लोगों ने राहत की सांस ली।थाना अध्यक्ष ने बताया स्कूल समय सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक तथा दोपहर 12 से 2:00 बजे के बीच लोहाघाट नगर में स्कूल बसों के साथ-साथ चौपहिया वाहनों के लिए वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। दो पहिया वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होंगे।इस दौरान सभी वाहन खेतीखान चौराहे से मीना बाजार होते हुए जयंती भवन की ओर निकलेंगे जयंती भवन से कोई भी वाहन मीना बाजार की ओर को नहीं आएगा।तो वही लोगों के द्वारा स्कूल समय में वन वे व्यवस्था लागू करने पर एसपी चंपावत सहित लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद दिया तथा स्कूल समय पर हमेशा वन में व्यवस्था लागू करने की मांग की ।नई व्यवस्था लागू होने पर लोगों को जाम के झाम से निजात मिली यातायात सुचारू रहा। व्यवस्था सुचारु करने में बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद सहित 112 कर्मी मौजूद रहे।

जरूरी खबरें