: लोहाघाट:रायनगर चौड़ी में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मातृशक्ति को जिला पंचायत प्रशासक ने किया सम्मानित /जिले का पहला महिला हितेषी गांव बना राय नगर चौड़ी

रायनगर चौड़ी में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मातृशक्ति को जिला पंचायत प्रशासक ने किया सम्मानित कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
शनिवार 8 मार्च को लोहाघाट के राय नगर चौड़ी में ग्राम प्रधान प्रशासक जितेंद्र राय की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को काफी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रशासक चंपावत ज्योति राय के द्वारा किया गया उनके द्वारा समस्त ग्रामीणों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम में महिलाओं की कुर्सी दौड़ घड़ापुर व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिए गए इस दौरान महक राय, लक्षिका राय, बीएलओ माया राय तथा हिमानी राय को सम्मानित किया गया ग्राम प्रधान प्रशासक जितेंद्र राय ने बताया
गांव की महक राय ने जिले में टॉप किया था,लक्षिका राय ने पी एच डी परीक्षा पास की तो माया राय बीएलओ ने लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक मतदान करवाया तथा हिमानी राय नर्सिंग कर सरकारी सेवा दे रही है उन्होंने कहा हमें अपने गांव की मातृ शक्ति पर गर्व है वही इस वर्ष ग्राम सभा चौड़ी राय को उत्तराखंड सरकार द्वारा चंपावत जिले में प्रथम महिला हितेषी गांव के रूप में चुना गया जिसके लिए युवा ग्राम प्रधान जितेंद्र राय को देहरादून में सम्मानित किया गया था कार्यक्रम का संचालन भैरव दत्त राय का रहा
कार्यक्रम में सचिन जोशी, ग्राम विकास अधिकारी मीरा बोहरा, रश्मिका राणा, मुशीर अहमद ,सहायक पंचायत अधिकारी जनार्दन ओली , राजू भैया सहित नाथूराम राय, धर्मानंद राय , गंगा दत्त राय , रमेश चंद्र राय , भैरव दत्त राय , नीरज राय ,विकास कापड़ी शहीद गांव की मातृशक्ति मौजूद रही


