Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

: बाराकोट :जीआईसी इंद्रपुरी के 16 मेधावी विद्यार्थियों की माता को कमला नेहरू पुरस्कार 

16 मेधावी विद्यार्थियों की माता को कमला नेहरू पुरस्कार बाराकोट( चंपावत): शैक्षिक सत्र 2023 24 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज इंद्रपुरी चंपावत के 16 मेधावी विद्यार्थियों की माताओ को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार 16 विद्यार्थियों की माताओं को प्रदान किया गया कमला नेहरू पुरस्कार के लिए चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं की माता को हर वर्ष सम्मान स्वरूप ₹1000 की धनराशि पुरस्कार में दी जाती है। शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से माताओं को अंग वस्त्र व चेक भेंट किए गए। प्रधानाचार्य डॉक्टर कुंदन सिंह बोहरा ने कहा कि कमला नेहरू पुरस्कार का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों के परिश्रम करते हुए उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देना है। प्रबंधक अमर सिंह महरा ने कहा कि हर वर्ष विद्यालय परिवार की कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से बहुत से मेधावी कमला नेहरू पुरस्कार के लिए चयनित होते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रवक्ता तनुज उप्रेती द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक भुवन पंत, त्रिभुवन पांडे, मीनाक्षी माहरा, मीना ढेक, गणेश नाथ, मीरा साह, हेमा मेहरा, चंद्रकांत कॉलोनी, दिनेश नाथ,प्रमोद चंद्र चंद्रशेखर समेत विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें