Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट : कलश यात्रा के साथ 11 दिनी शिव महापुराण का शुभारंभ कुमाऊनी परिधानों में सजी धजी महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 12, 2025

लोहाघाट मे भव्य कलश यात्रा के साथ 11 दिनी शिव महापुराण का शुभारंभ

कुमाऊनी परिधानों में सज धज कर सैकड़ो महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा ।लोहाघाट के प्रतिष्ठित जुकरिया परिवार के द्वारा अपने आवास हथरंगिया में 11 दिनी शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध रिकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने कुमाऊनी परिधानों में सज धज कर भजन कीर्तनों के साथ रिकेश्वर मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया ।कलश यात्रा स्टेशन बाजार ,खड़ी बाजार ,मीना बाजार होते हुए हथरंगिया स्थित जुकरिया परिवार के आवास पहुंची।जहां मुख्य यजमान अनिल जुकरिया ने सपत्नीक पूजा अनुष्ठान संपन्न किए ।लोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिव महापुराण को सफल बनाने की अपील की है। मनीष जुकरिया ने कहा शिव महापुराण का वाचन व्यास श्री कमल शिव योगी के द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से किया जाएगा तथा 22 अगस्त को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ शिव महापुराण का समापन किया जाएगा।कलश यात्रा में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, अमित जुकरिया, हेमंत राय,दिनेश पुनेठा, दीपक सुतेड़ी ,बाबा आदित्य दास ,राजू गढ़कोटी, राजू जोशी ,नरेश ढेक ,अशोक जुकरिया , सचिन जोशी, कमल राय सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।

जरूरी खबरें