रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:10 अगस्त से रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में होगा भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।

सभी के सहयोग से भव्य व दिव्य होगा आयोजनलोहाघाट के रिश्वेश्वर मंदिर परिसर में रविवार को शिक्षाविद नाथूराम राय की अध्यक्षता व प्रहलाद सिंह मेहता के संचालन में भागवत कथा के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 12 गांव के प्रतिनिधि, नगर वासी , पुजारी व महंत मौजूद रहे। भागवत कथा को भव्य व दिव्य बनाने के लिए चर्चा की गई।
बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 10 अगस्त से भागवत कथा का आयोजन महंत व पुजारी की मौजूदगी में मुख्य संयोजक शिक्षाविद नाथूराम राय के नेतृत्व में होगा तथा मुख्य यजमान सुरेंद्र सिंह ढेक रहेंगे तथा सभी 12 गांव व नगर वासी कथा में अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सभी लोगों ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी है। मालूम हो पूर्व में कथा को लेकर बाबा और समिति के बीच विवाद होता रहा है।बैठक में एडवोकेट नवीन मुरारी, सतीश चंद्र पांडे, गोविंद सिंह बोरा, दीवान सिंह पुजारी, प्रकाश चंद्र राय,नारायण पुजारी चंद्रशेखर बगोली गिरीश कुवर, भैरव दत्त राय, जीवन सिंह मेहता, रामू ढेक ,महेश सूतेड़ी, शैलेंद्र राय ,
डीडी पांडे, आनंद सिंह मनराल , चंद्रशेखर बगोली, दीपक पुनेठा, हेमपुनेठा , दिवान सिंह ढेक, भुवन बिष्ट , बिपिन गोरखा, राज किशोर शाह, रमेश बिष्ट, सोनू बिष्ट, विजय मनराल सहित कई लोग मौजूद रहे