रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :एबीवीपी का आंदोलन लाया रंग सभी छात्रों को मिलेगा प्रवेश अन्य मांगे पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी। आदेश जारी

Laxman Singh Bisht
Thu, Sep 4, 2025
.एबीवीपी का आंदोलन लाया रंग सभी छात्रों को मिलेगा प्रवेश अन्य मांगे पूरी होने तक धरना रहेगा जारी।19 दिन भी धरने में डटे रहे छात्र नेता। लोहाघाट महाविद्यालय में अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी के बैनर तले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व एबीवीपी प्रदेश मीडिया संयोजक विवेक पुजारी व छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक के नेतृत्व में पिछले 19 दिनों से छात्र नेता व छात्र बीए प्रथम वर्ष में सभी छात्रों को प्रवेश, एमए में सीटों में बढ़ोतरी ,महिला छात्रावास का संचालन सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय में धरना दे रहे हैं ।छात्रों का धरना आज रंग लाया उच्च शिक्षा निदेशालय ने छात्रों की पहली मांग को मानते हुए समर्थ पोर्टल में रजिस्टर्ड सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने के आदेश महाविद्यालय के प्राचार्य को दे दिए हैं।
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ लता केड़ा व डॉक्टर सुमन पांडे ने इस बात की जानकारी धरने में बैठे छात्र नेताओं को दी । एक मांग पूरी होने पर एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी व छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक ने कहा यह एबीवीपी के आंदोलन व महाविद्यालय के छात्रों की जीत है ।पहली मांग पूरी होने पर उन्होंने खुशी जताई कहा अब समर्थ पोर्टल में रजिस्टर्ड सभी छात्रों को प्रवेश मिलेगा। उन्होंने शिक्षा निदेशालय ,विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया कहा जब तक उनकी बाकी पांच अन्य मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा कहा एबीवीपी ने छात्र व महाविद्यालय हित में सबसे लंबा आंदोलन किया है छात्र हितों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान एबीवीपी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वर्तमान प्रांत मीडिया संयोजक विवेक पुजारी , जिला संयोजक नीरज सगटा छात्रसंघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक , जिला संगठन मंत्री चम्पावत आशु गुंसाई कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी , पूर्व छात्र संघ सयुक्त सचिव गौरव पांडेय, कॉलेज इकाई अध्यक्ष राहुल बिष्ट ,करन सिंह देउपा,, शुभम ढेक , मोहित अधिकारी सागर ढेक ,कृष्णा पाठक, गौरव विश्कर्मा ,कमल कलोनी आदि मौजूद रहे।