Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नेपाली ने नेपाली को पत्थर मार कर किया लहूलुहान। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

: लोहाघाट:शानदार रहा पंडित बेनीराम पुनेठा जीआईसी लोहाघाट का बोर्ड परीक्षाफल

शानदार रहा पंडित बेनीराम पुनेठा जीआईसी लोहाघाट का बोर्ड परीक्षाफल पंडित बेनी राम पुनेठा पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में उत्कृष्ट रहा बोर्ड परीक्षाफल विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावक संघ ने विद्यालय स्टाफ की सराहना कर दी बधाई । एसएमसी अध्यक्ष मनोहर सिंह करायत एवं अभिभावक संघ के मदन सिंह बोहरा ने विद्यालय आकर दी बधाई । विगत वर्ष कई विषयों के अध्यापक ना होने एवं विद्यालय में कई विभागीय व राजनीतिक तथा सामाजिक आयोजन होने रहने के बावजूद हाई स्कूल में शत प्रतिशत परीक्षाफल देकर विद्यार्थियों ने किया गौरवान्वित।। इंटरमीडिएट में 93% परीक्षा फल देकर बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक की कठोर मेहनत के साथ।। विद्यालय ने अपने संसाधनों का प्रयोग करके अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था कर बच्चों को दिया था मार्गदर्शन। बोर्ड परीक्षा फल के हाई स्कूल में 100% परीक्षा फल देकर 13 बच्चों ने विशेष योग्यता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की परीक्षा। इंटरमीडिएट में 69 छात्रों में से 45 छात्रों ने विशेष प्रदर्शन कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णे की परीक्षा। विद्यालय में कई वर्षों के बाद हाई स्कूल में सत प्रतिशत परीक्षा फल आया है। प्रत्येक वर्ष विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रधानाचार्य ने छात्रों और सभी विद्यालय स्टाफ को बधाई दी हैइंटरमीडिएट में राहुल सिंह बिष्ट 87.6% अंक प्राप्त किया तथा हाई स्कूल में कौशल सिंह सावंत ने 85% अंक प्राप्त किया सूरज सिंह अधिकारी कक्षा 12 में 85.6% अंक प्राप्त किया एवं कई छात्रों ने 80% से ऊपर अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है

जरूरी खबरें