Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

चंपावत:डीएम ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:स्कूटी बाइक भिड़ंत में तीन नाबालिग सहित पांच घायल। एक हायर सेंटर रेफर।

स्कूटी बाइक भिड़ंत में तीन नाबालिग सहित पांच घायल। एक हायर सेंटर रेफर। लोहाघाट मायावती सड़क में बनीगांव के पास रविवार शाम एक स्कूटी व बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी में सवार तीनों नाबालिग तथा बाइक में सवार पिता पुत्र घायल हो गए। सभी घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया। जहां डॉक्टर सुमित जोशी के द्वारा सभी घायलों का उपचार किया गया। डॉ सुमित ने बताया चार घायलों की हालत खतरे से बाहर है लेकिन स्कूटी सवार एक घायल के पैर में गंभीर चोटे आई हुई जिसके चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना में स्कूटी सवार ईशानबोरा(11), अमित बोरा (16)निवासी आदर्श कलोनी तथा जतिन पुनेठा (16)निवासी फोर्ती घायल हुए हैं तो वही बाइक सवार अंकित(20) पुत्र पुष्कर कुमार तथा पुष्कर कुमार(45) पुत्र गोविंद कुमार निवासी बनीगांव घायल हुए है ।सूचना पर चीता पुलिस व 112 टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची तथा दुर्घटना की जानकारी ली। 112 टीम के एएसआई गोपाल सनवाल ने सभी अभिभावकों से अपने नाबालिग बच्चों को दो पहिया वाहन न देने की अपील की है। कहां नाबालिग बच्चों को वाहन देना अपराध है। जिस पर अभीभावको के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है।जानकारी के मुताबिक बच्चे घर से स्कूटी की चाबी उठाकर चुपचाप घूमने चल दिए थे। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष के द्वारा घटना की तहरीर नहीं दी गई है।

जरूरी खबरें