रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :ककड़ी खाने से आठ लोगों को फूड प्वाइजनिंग 14 माह का बच्चा हायर सेंटर रेफर।

Laxman Singh Bisht
Thu, Sep 4, 2025
..लोहाघाट :ककड़ी खाने से आठ लोगों को फूड प्वाइजनिंग 14 माह का बच्चा हायर सेंटर रेफर।लोहाघाट के स्टेशन बाजार में आज गुरुवार दोपहर को कुछ लोगों ने ककड़ी खाई और ककड़ी खाते ही उन लोगों की तबीयत खराब होने लगी। आनन फानन में परिजन सभी बीमार आठ लोगों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए। जहा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी के दिशा निर्देश पर फिजिशियन डॉक्टर राकेश जोशी व डॉक्टर अजीम के द्वारा सभी आठ लोगों का उपचार किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी व फिजिशियन डॉक्टर राकेश जोशी ने बताया आज कुछ लोग ककड़ी खाने से बीमार हो गए जिन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी ।सभी लोगों का उपचार किया गया है
लेकिन 14 माह के बच्चे आरव की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया। कहा बाकी सभी सात लोगों की हालत ठीक है। डॉ राठी ने बताया फूड पॉइजनिंग के शिकार होने में राधेश्याम, रघु शाह, घनश्याम ,दीपिका पंत ,सुमन भट्ट ,प्रकाश ,राधा पंत व14 माह का आरव शामिल है। बीमार हुए लोगों ने बताया आज दोपहर को उनके द्वारा ककड़ी खाई गई ।उन्होंने कहा ककड़ी का स्वाद बेहद कड़वा था ।ककड़ी खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे ।इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।
बीमार होने में कुछ बिहारी मजदूर भी शामिल है। उपचार करने में नर्सिंग अधिकारी शिल्पी, खुशबू सोनी, राणा व वार्ड अटेंडेंट विक्रम के द्वारा सहयोग किया गया।