रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:नैनीताल घटना पर हिंदूवादी संगठनों ने जताया आक्रोश मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। भारी पुलिस बल रहा मौजूद।
Laxman Singh Bisht
Tue, May 6, 2025
बाहरी व्यक्तियों का हो अनिवार्य सत्यापन। लेडिज टेलर व नाई की दुकानो में अनिवार्य रूप से लगे सीसीटीवी : सुमित भट्ट
नैनीताल में समुदाय विशेष के व्यक्ति के द्वारा 12 वर्षीय नाबालिक हिंदू छात्रा के साथ की गई दुराचार की घटना पर आज हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित भट्ट के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ,व्यापारियों तथा युवाओं ने आक्रोश जताया तथा आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मामले में स्टेशन के वीर कालू सिंह चौराहे में सभा आयोजित कर नैनीताल व पहलगाम घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए मौन रखा गया।
इस दौरान कैप्टन रघुवीर ने हिंदुओं से जागने की अपील की कहा ऐसे मौके पर सभी लोगों ने आगे निकलकर आना चाहिए कहा आज हमारी गलतियों की वजह से विधर्मी हम पर हावी हो रहे हैं। व्यापार व अन्य माध्यम से आकर हमारी बहन बेटियों के साथ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कहा ऐसी ही घटना लोहाघाट के प्रेम नगर में भी घट चुकी है तब भी यहां के लोग शांत रहे। वहीं हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित भट्ट, जगदीश ओली विवेक ओ ली, राहुल जोशी व अन्य लोगों ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए सभी सनातनियों से जागने की अपील की कहा इस प्रकार की घटनाओं को क्षेत्र में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड में व्यवसाय हेतु आने वाले बाहरी व्यक्तियों का वास्तविक जानकारी के साथ अपना व्यवसाय करने एवं व्यवसाय में भी अपना वास्तविक नाम अंकित किए जाने की अनिवार्यता की मांग की साथ ही बाहरी क्षेत्र से व्यवसाय एवं काम की तलाश में आने वाले लोगों को अपना सत्यापन संबंधित पुलिस थाना एवं अपने गृह जनपद से करने के बाद उत्तराखंड में प्रवेश करने की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के साथ-साथ
उत्तराखंड में मंगलवार को बाल-बर एवं मीट की दुकानों पूर्णतया बंद करने तथा उत्तराखंड में सिलाई एवं बाल-बर के प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की। इस दौरान दोनों घटनाओं के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई। इस दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।इस दौरान राजू गढ़कोटी ,व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया , मनोज गर्ग,रविंद्र देव,अमित जुकरिया, विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह, अभी भट्ट ,गिरीश कुवर, दिनेश सूतेड़ी, ऋतिक ढेक,अक्षय प्रताप सिंह, मनोज लड़वाल, सूरज कुमार, रेवाधर सहित कई लोग मौजूद रहे।