रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पुलिस ने मेडिकल स्टोरो के लाइसेंस व प्रपत्रों की जांच। सभी के कागजात पाए गए दुरुस्त।

Laxman Singh Bisht
Mon, Sep 8, 2025
पुलिस ने मेडिकल स्टोरो के लाइसेंस व प्रपत्रों की जांच। सभी के कागजात पाए गए दुरुस्त। एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर सोमवार को लोहाघाट नगर में पुलिस ने एसएसआई भुवन आर्य के नेतृत्व में मेडिकल स्टोरो के लाइसेंस व प्रपत्रों की गहनता से जांच की। सब इंस्पेक्टर कुंदन बोरा ने बताया उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है ताकि नगर मे अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरो पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा आज नगर के 12 मेडिकल स्टोर की जांच की गई। सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों के पास बेध लाइसेंस व जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। उन्होंने कहा पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा साथ ही सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों को अपने लाइसेंस व दस्तावेजों को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए । इस दौरान कांस्टेबल अशोक पुरी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।