रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नशे में वाहन चलाने पर राजस्थानी चालक गिरफ्तार वाहन सीज
नशे में वाहन चलाने पर राजस्थानी चालक गिरफ्तार वाहन सीज
एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकियों प्रभारी को आदेशित किया गया है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर 12 दिसंबर को चौकी बाराकोट (थाना लोहाघाट) पुलिस टीम द्वारा गलचौड़ा लोहाघाट के पास सघन वाहन चैकिंग की जा रही थी। वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या RJ 18CD 5448 का वाहन चालक संदीप कुमार पुत्र बृजलाल निवासी झुंझुनू राजस्थान शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन संख्या RJ 18CD 5448 को सीज कर वाहन चालक संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। बाराकोट चौकी प्रभारी ने कहा नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है चम्पावत पुलिस ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त एवं निरंतर कार्यवाही करती रहेगी।एसपी चंपावत अजय गणपति ने लोगों से अपील करते हुए कहा नशे में वाहन चलाना न सिर्फ कानूनन अपराध है बल्की यह स्वयं व दूसरों की जान को खतरे में डालता है चम्पावत पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि नशा करके वाहन न चलाये यातायात नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यातायात में संहयोग करें।