Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नशे में वाहन चलाने पर राजस्थानी चालक गिरफ्तार वाहन सीज

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:जीआईसी लोहाघाट में जन सहयोग से लगेगी महा दानी पंडित बेनीराम पुनेठा की मूर्ति।

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 4, 2025

जीआईसी लोहाघाट में जन सहयोग से लगेगी महान दानी पंडित बेनीराम पुनेठा की मूर्ति।

पूर्व छात्रों से भी की जाएगी सहयोग की अपील।

पंडित बेनी राम पुनेठा रा 0ई 0का0 लोहाघाट में विद्यालय एवं छात्र कल्याण परिषद की बैठक संपन्न।लोहाघाट के पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में संयोजक श्याम दत्त चौबे द्वारा वर्ष 2016-17 में स्थापित विद्यालय एवं छात्र कल्याण समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें समिति द्वारा जन सहयोग व अपने पारिवारिक सहयोग से किए गए निर्माण कार्य छात्र सहायता व प्रोत्साहन कार्यों के साथ-साथ आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया व कई प्रस्ताव पारित किए गए ।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे की अध्यक्षता व सचिव नवीन चंद्र पांडे के संचालन में विद्यालय विकास व छात्र कल्याण पर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यालय में स्व0 हीरा देवी भट्ट स्मृति मध्यान भोजन कक्ष का निर्माण जन सहयोग व समाजसेवी राज भट्ट तथा अरुण शर्मा के सहयोग से पूरा होने पर खुशी जताई।

प्रभारी प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया बैठक में सर्व सहमति से क्षेत्र के महा दानी पंडित बेनीराम पुनेठा के द्वारा विद्यालय भवन निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए विद्यालय में उनकी आदम कद प्रतिमा (स्मारक) लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिसके लिए पूर्व छात्रों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील की गई शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने वाले समाजसेवी नरेंद्र लड़वाल, समाजसेवी राज भट्ट ने भी इस पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया तथा पुनेठा परिवार ने भी इस सराहनीय पहल का स्वागत किया। बैठक में खेल मैदान में शेष फेंसिंग निर्माण,बॉक्सिंग रिंग व बास्केटबॉल मैदान निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजकर जिलाधिकारी से मुलाकात करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।बैठक में अभिभावक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मदन सिंह बोरा , भुवन पाटनी एवं समिति के विजय जोशी, विक्रम जीत चौहान ,हरिहर भट्ट, बी 0के0 सिंह, हेमा जोशी, तनुजा राय, स्वयं प्रभा, दीपक भट्ट, कैलाश नाथ ,बबीता बिष्ट, संतोषी बोहरा, हेमंत प्रसाद, हरीश पगरिया दीक्षा जोशी आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें