रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:देवराड़ी बैंड में पलटा कैंटर बाल बाल बचा बड़ा हादसा झज्जर से धारचूला जा रहा था वाहन

देवराड़ी बैंड में पलटा कैंटर बाल बाल बचा बड़ा हादसा झज्जर से धारचूला जा रहा था वाहन चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में आज एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। झज्जर (हरियाणा )से धारचूला जा रहा कैंटर uk 04cc8835आज बुधवार शाम 4:20 के लगभग चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में देवराड़ी बैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया दुर्घटना में चालक मनोज जीना निवासी कालाढूंगी तथा हेल्पर राहुल मेहता निवासी नैनीताल मामूली रूप से चोटिल हो गए।
गनीमत रही कैंटर एकदम सड़क किनारे क्रस बैरियर से टकराकर रुक गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था ।सूचना पर 112 के एएसआई गोपाल सनवाल, तुलसी जोशी व जगदीश तिलाड़ा तथा राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों का हाल-चाल जाना। वाहन चालक मनोज जीना ने बताया वह झज्जर (हरियाणा) से प्लाई भरकर धारचूला जा रहे थे
तभी मोड़ पर प्लाई के एक और खिसकने से कैंटर अनियंत्रित हो गया और पलट गया ।वहीं एएसआई गोपाल सनवाल ने बताया वाहन में सवार दोनों लोग मामूली रूप से चोटिल हुए है।