Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट महिलाओं ने धूमधाम के साथ मनाया संकष्ट हर (शंकर चौथ) चतुर्थी व्रत। परिवार की सुख शांति के लिए रखा व्रत

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 12, 2025

लोहाघाट महिलाओं ने धूमधाम के साथ मनाया संकष्ट हर (शंकर चौथ) चतुर्थी व्रत।लोहाघाट में आज महिलाओं ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संकष्टहर चतुर्थी व्रत को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया नगर में जगह-जगह महिलाओं के द्वारा पूर्ण श्रृंगार के साथ पूजा अर्चना की । क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित प्रकाश पुनेठा के द्वारा लोहाघाट के शैरीगेर में शिव शक्ति पुजारी के आवास, कली गांव में शिव मंदिर , विमल मेहता के आवास तथा कलीगाव में पंच खली में पूजा अर्चना संपन्न कराई गई ।पूजा में गीता पुजारी गंगा पुजारी ,दया धोनी ,शोभा पांडे ,उमा फर्त्याल , नंदा देवी ,रीता बोहरा ,बसंती देवी ,दीपा मेहता, गीता मेहता शांति मेहता किरण मेहता आदि शामिल रही। पंडित प्रकाश पुनेठा ने बताया इस व्रत में परिवार में आए हुए संकटों के निवारण हेतु भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना के पश्चात रात्रि में चंद्रमा की पूजा के पश्चात व्रत पूर्ण होता हैं। शंकर चौथ व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया।

जरूरी खबरें