Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत: सीएम की विधानसभा में चरमराई शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था“आदर्श जिला” का दावा भ्रामक: आनंद माहरा

टनकपुर:महिलाओं ने च्यूड़ा से किया सीएम धामी का सर पूजन सीएम की लंबी उम्र की कामना

बनबसा:सीएम के कार्यक्रम की कवरेज कोजा रहे जिला सूचना अधिकारी व उनकी टीम पर ततैयो का हमला।

बनबसा में 500 करोड़ की आधुनिक लैंड पोर्ट परियोजना से खुलेगा व्यापार और रोजगार का द्वार

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

: लोहाघाट:मां भगवती की भव्य डोला रथ यात्रा के साथ देवीधार महोत्सव का हुआ समापन हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 3, 2023
मां भगवती की भव्य डोला रथ यात्रा के साथ देवीधार महोत्सव का हुआ समापन हजारों की संख्या में पहुंचे भक् सोमवार को लोहाघाट के प्रसिद्ध मां भगवती मंदिर देवीधार में चल रहे 24वें पांच दिवसीय देवी महोत्सव का क्षेत्र के तीन गांवो से निकली मां भगवती ओर महाकाली की डोला रथ यात्रा के साथ देवी महोत्सव का भव्य समापन हुआ हजारों की संख्या में देवीधार पहुंचे भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया क्षेत्र के कलीगांव, डेसली व रायनगर चोड़ी से मां भगवती व मां महाकाली अपने रथ में सवार हुई भक्तों ने रस्सो के सहारे डोलो को ऊंचे नीचे कठिन दुर्गम पहाड़ी रास्तों से मां के जयकारे लगाते हुए मां के डोलो को मां भगवती मंदिर देवीधार तक पहुंचाया रथ के पीछे महिलाएं मां के जयकारे लगाते हुए चल रही थी मंदिर पहुंचकर डोलो ने मंदिर की परिक्रमा करी तथा मां भगवती व मां महाकाली ने भक्तों को आशीर्वाद दिया वही कलीगांव के डोले में मां भगवती के रूप में नारायण पुजारी मां महाकाली के रूप में हरुदेवी सवार रही, डेसली गांव के रथ में भगवती के रूप में करन देवपा तथा महाकाली के रूप में रतन सिंह सवार थे तो वही राय नगर चोड़ी के डोले में मां भगवती के रूप में हरीश कापड़ी, गीता देवी तथा मां महाकाली के रूप में गीता राय सवार थी रथ यात्रा के बाद विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बाहरी व स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजा रखी थी जहां से लोगों ने जमकर खरीदारी करी वहीं महिलाओं व बच्चों ने मेले का जमकर आनंद लिया वही महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों ,जनता व पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया मेहता ने कहा अगले वर्ष होने वाले 25 वे देवी महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा मेले में सुरक्षा के लिए एसओ मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस चाक-चौबंद नजर आई

जरूरी खबरें