Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

: लोहाघाट: कनेडी गांव के कालेशन मंदिर में महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Mon, May 22, 2023
  लोहाघाट के कनेडी गांव के कालेशन मंदिर में नौ दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। महिलाओं ने कुमाऊनी पारंपरिक परिधानों में सजधज कर कनेडी गांव से विभिन्न मार्गो से होते हुए कालेशन मंदिर तक मां भगवती और भोले के जयकारों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। मंदिर में पुरोहित शंकर तिवारी ने गणेश पूजन,कलश पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूजा-अर्चना संपन्न कराई। पूजा में एल एम जोशी, महिमा जोशी,डा, सुधाकर जोशी, पूर्णिमा जोशी बैठे। महिलाओं ने मंदिर में देव आधारित झोडे झुमटों का गायन किया। दोपहर बाद कथावाचक व्यास आचार्य रमेश चंद्र तिवारी ने कथा का प्रवचन करते हुए कहा कि जब अनंत जन्मों के हमारे पुण्य उदय होते हैं। तब हमें भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत कथा को पुराणों में प्रेत पीड़ा विनाशनी कहा गया है। जिसने जीवन भर पाप ही पाप किए हों, उस पापी का उद्धार भी भागवत श्रवण के द्वारा संभव है। भागवत कथा में क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है ग्रामीणों ने समस्त क्षेत्रवासियों से भागवत कथा का आनंद उठाने की अपील करी है इस दौरान मोहित पाठक, ललित मोहन ,दीप चंद्र जोशी, प्रदीप जोशी, प्रकाश जोशी, कैलाश जोशी, प्रमोद जोशी,मनोज जोशी, जोगादत्त जोशी ,भुवन पांडे, नरेश पांडे, लोकेश जोशी, आशुतोष जोशी, महेन्द्र सिंह, व्यास रमेश चंद्र तिवारी, शंकर चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें