Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

: चंपावत:तल्लादेश की उड़नपरी सोनी ने 3000 मीटर दौड़ में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान स्कूल जाने के लिए रोज नापती है 16 किलोमीटर की पैदल दूरी 

Laxman Singh Bisht

Wed, Nov 6, 2024
तल्लादेश की उड़नपरी सोनी ने 3000 मीटर दौड़ में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान स्कूल जाने के लिए रोज नापती है 16 किलोमीटर की पैदल दूरी चंपावत जिले के सीमान्त तल्लादेश के सड़क व स्कूल विहीन बकोड़ा गांव की सोनी बोहरा ने 3000 मीटर दौड़ में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है बेहद कमजोर परिवार की सोनी को अपने गांव से मंच स्कूल आने - जाने के लिए प्रतिदिन लगभग 16 किमी की खड़ी पैदल दूरी नापनी पड़ती है सोनी ने बिना किसी संसाधन व बिना किसी कोच के खेल के मैदान के नंगे पैर दौड़कर प्रदेश में 3000 मी0 दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर तल्लादेश सहित चम्पावत जनपद का नाम रोशन किया है मालूम हो सोनी के पास दौड़ने के लिए जूते तक नहीं है। वही एबीसी अल्मामेटर के प्रबंधक मदन सिंह महर ने सोनी को इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए कहा आप राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय फलक में भी उड़नपरी पी0 टी0 ऊषा की तरह चमको और हमें यूॅ ही गौरवान्वित करती रहो,और गुरू गोरखनाथ जी की कृपा तुम पर यूॅ ही बनी रहे,समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से यह दुआ करता हूॅ। उन्होंने खेल विभागो व प्रशासन से सोनी की प्रतिभा को उभारने के लिए उसकी हर संभव मदद करने की मांग की है

जरूरी खबरें