Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम "कौशलम्" के तहत जिले में प्रशिक्षित होंगे 300 शिक्षक।

चंपावत:पंचायती राज प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

लोहाघाट:ग्राम से उद्यम तक” — ग्रामोत्थान परियोजना ने बदली राईकोट की प्रियंका देवी की जिंदगी

चंपावत:कक्षा में जिलाधिकारी: संवादात्मक शिक्षण से छात्राओं में जगी नई ऊर्जा

टनकपुर:स्मैक तस्करी में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर:स्मैक तस्करी में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 13, 2025

स्मैक तस्करी में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

चंपावत जिले में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी।

टनकपुर क्षेत्र मे महिंद्रा मैक्स रजिस्ट्रेशन नंबर UK03TA-0058 में 12.46 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तारएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी चम्पावत टनकपुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 12 अक्टूबर को जनपद चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र मे प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा टनकपुर बनबसा हाईवे मे नवयोग केंद्र टनकपुर के पास से चैकिंग के दौरान 03 लोगों को महिंद्रा मैक्स नंबर UK03TA-0058 में अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले मे कोतवाली टनकपुर में सुसंगत धारओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस ने मामले मे विकास आर्य पुत्र गंगाराम, निवासी बोहरागोठ, टनकपुर के कब्जे से 4.32 ग्राम अवैध स्मैक ,यश गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता, निवासी शारदा घाट, टनकपुर, के कब्जे से 3.41 ग्राम अवैध स्मैक ,सत्येंद्र दास पुत्र विष्णु दास, निवासी शारदा घाट, टनकपुर, जनपद चंपावत के कब्जे से 4.73 ग्राम स्मैक बरामद की है तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मैक्स नंबर UK03TA-0058 को सीज किया गया है।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी,हे0कानि0 मतलुब खान ,हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट ,हेड कांस्टेबल कैलाश, मनोज कुमार ,कांस्टेबल नासिर हुसैन शामिल रहे।

जरूरी खबरें