रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बारकोट ब्लॉक की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक हुई सकुशल संपन्न

Laxman Singh Bisht
Thu, Sep 4, 2025
...बारकोट ब्लॉक की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक हुई सकुशल संपन्न
सरकार की योजना को अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा: सीमा आर्यचंपावत जिले के विकास खण्ड बाराकोट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद आज गुरुवार दोपहर को ब्लॉक सभागार बाराकोट में ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्य की अध्यक्षता में पहली बीडीसी बैठक की गयी ! बैठक का संचालन पंचायत अधिकारी अशोक विष्ट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी रहे उन्होंने नए सदन को शुभकामनाएं दी
और सरकार की जन कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा। बैठक खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाल द्वारा आहुत की गयी थी। बैठक में ब्लॉक नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित, परियोजना अधिकारी बिम्मी जोशी , कृषि विभाग से संतोषी कृषि रक्षाअधिकारी हरीश लाल कोहली, एडीओ पंचायत भुवन पाण्डेय , जेष्ठ प्रमुख दरबान सिह मेहता ,कनिष्ठ प्रमुख केशवी देवी,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनजीत सिंह ,
स्वान केंद्र मनोज कुमार, ओम प्रकाश सिंह अधिकारी, पंचायत मंत्री भुवन पांडे, अनिरुद्ध पुनेठा ,रंजना फर्त्याल ,अश्विन सागर पूनम जोशी, तहसीलदार जगदीश नेगी, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग पशु चिकित्सा विभाग ,खाद्य विभाग लगभग आधा दर्जन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आपदा से संबंधित अधिकतर समस्याएं ग्राम प्रधानो और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने रखी। पंचायत प्रतिनिधियों ने खाद्य विभाग से उज्जवला गैस संबंधी समस्याएं। जल संस्थान से आपदा से संबंधित पाइप लाइनो की क्षतिपूर्ति संबंधी समस्या रखी । जिस पर सभी विभागों ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन पंचायतप्रतिनिधियों को दिया।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्य ने कहा ब्लॉक के विकास के लिए सभी लोगों ने मिलजुल कर कार्य करना होगा तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को ब्लॉक के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।