Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

चंपावत:डीएम ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

: बाराकोट:नोमाना ग्राम पंचायत का पुस्तकालय युवाओं के लिए बना बरदान कई युवाओं का हुआ चयन ग्राम प्रधान का प्रयास लाया रंग

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 14, 2024
नोमाना ग्राम पंचायत का पुस्तकालय युवाओं के लिए बना बरदान कई युवाओं का हुआ चयन ग्राम प्रधान का प्रयास लाया रंग बाराकोट ब्लॉक की ग्राम पंचायत नोमाना मे निवर्तमान ग्राम प्रधान के प्रयासों खुले पुस्तकालय का फायदा युवाओ को मिल रहा है। पुस्तकालय युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है युवाओं व क्षेत्र के लोगों ने ग्राम प्रधान के प्रयासो की सराहना की। इस पुस्तकालय में पढ़ाई कर ग्राम पंचायत के युवा ललित व किशोर का चयन सीआरपीएफ व एसएसबी में हुआ है तथा कई युवा अन्य परीक्षाओं के लिए चयनित हुए है। पूर्व ग्राम प्रधान संजय जोशी ने बताया की। गांव के युवा कई घंटे पुस्तकालय में पढ़ाई कर रहे है। जिससे सफलता पाने के साथ साथ युवा नशे से भी दूर हो रहे है। संजय जोशी ने क्षेत्र के युवाओ से इस आधुनिक पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग कर अपना भविष्य संवारने की अपील की है वही ग्रामीणों व युवाओं ने ग्राम प्रधान को गांव में पुस्तकालय बनाने तथा युवाओं का भविष्य संवारने के लिए धन्यवाद दिया है युवाओं ने कहा आज जहां अधिकतर ग्राम प्रधान खड़ंजे व रास्तों से ऊपर नहीं सोचते हैं पर हमारी ग्राम प्रधान ने गांव के युवाओं के भविष्य के बारे में सोचा और इस पुस्तकालय का निर्माण किया

जरूरी खबरें