Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

: देहरादून में सैन्य धाम निर्माण के लिए चंपावत जिले की पवित्र नदियों का जल देहरादून भेजा 

Laxman Singh Bisht

Sat, Jul 1, 2023
देहरादून में बन रहे सैन्य धाम निर्माण के लिए चंपावत जिले की पवित्र नदियों का जल देहरादून भेजा सेना के जस्बे, शौर्य और बलिदान के प्रतीक प्रदेश के पांचवें धाम के रूप में पहचाने जाने वाले सैन्य धाम/ शौर्य स्थल देहरादून में 3 जुलाई को होने वाले अमर ज्योति के निर्माण में राज्य की प्रमुख नदियों के पवित्र जल का प्रयोग किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण विभाग चम्पावत के प्रांगण से मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत ज्योति राय द्वारा जल कलश ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सैनिक कल्याण अधिकारी वी0पी0 भट्ट ने बताया कि इसी क्रम में हमारे जनपद चम्पावत की पवित्र सरयू, महाकाली नदी, शारदा नदी, गंडक नदी, लोहावती नदी व लदिया नदी के पवित्र जल को एकत्रित किया गया हैं साथ ही पिथौरागढ़ से भी एकत्रित किये गए पवित्र जल कलश को जनपद के जन प्रतिनिधियों द्वारा सैन्य धाम/ शौर्य स्थल देहरादून के लिए रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रकाश राय, भूतपूर्व सैनिक समेत पिथौरागढ़ से आये प्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे।  

जरूरी खबरें