Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

चंपावत:डीएम ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

: लोहाघाट महाविद्यालय के तीन कैडेट्स का राजपथ के लिए हुआ चयन

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 28, 2024
लोहाघाट महाविद्यालय के तीन कैडेट्स का राजपथ के लिए हुआ चयन लोहाघाट (चंपावत):स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के एनसीसी इकाई के तीन कैडेट्स का चयन 26 जनवरी को होने वाली राजपथ परेड के लिए हुआ है। यह महाविद्यालय का स्वर्णिम सफर है, जिसमें महाविद्यालय के तीन कैडेट्स ने सफलता हासिल की है। कैडेट योगिता प्रथोली पुत्री भगत सिंह ज़ाख गुमदेश की निवासी है । कैडेट अंकित फर्त्याल पुत्र महेंद्र सिंह ग्राम बिशुंग लोहाघाट व कैडेट दीपांशु जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी खटीमा के रहने वाले हैं। यह तीनों छात्र वर्तमान में लोहाघाट महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। कैडेट्स की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि तीनों कैडेट बेहद प्रतिभाशाली हैं, और आज इस उपलब्धि पर समूचा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित हो रहा है। लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा ने बताया कि तीनों कैडेट्स इस समय दिल्ली पहुंच चुके हैं एक महीने के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत राजपथ और अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। इस उपलब्धि पर एनसीसी के सभी कैडेट्स उत्साहित हैं। आने वाले समय में और अधिक संख्या ऐसे अवसरों पर बढ़ेगी। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर डा लता कैड़ा, डा रेखा जोशी, डॉक्टर बीपी ओली ,डॉक्टर रवि सनवाल ,डा रुचिर जोशी, डॉक्टर स्वाति जोशी, डॉक्टर नीरज कांडपाल, डा सुमन पांडे ,डा प्रकाश लखेड़ा, डा वंदना चंद, डा दिनेश व्यास, डॉ दिनेश राम ,डा ममता बिष्ट, डॉ 0स्वाति बिष्ट,श्रीमती मीना ,एस यू ओ करन सिंह देव ,यूओ रजनी ,यूओ राहुल सिंह सामंत पूर्व एसयूओ विवेक श्रीवास्तव सहित अनेक प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों व कैडेट्स ने बधाई दी है।

जरूरी खबरें