: लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल के तीन होनहारों ने लहराया परचम जे0ई0ई मेंस परीक्षा की उत्तीर्ण विद्यालय का नाम किया रोशन

ओकलैंड पब्लिक स्कूल के तीन होनहारों ने लहराया परचम जे0ई0ई मेंस परीक्षा की उत्तीर्ण विद्यालय का नाम किया रोशन
लोहाघाट की प्रमुख शिक्षण संस्था ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट के तीन होनहारों ने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है विद्यालय प्रबंधक लोकेश चंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया विद्यालय के मृदुल पांडे ने 99.74 चिन्मय जोशी ने 99.01 तथा निकिता बिष्ट ने 97.12 परसेंटाइल प्राप्त कर जे ई ई मेंस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है उन्होंने बताया मृदुल पांडे के पिता चंद्र मोहन पांडे रा0 प्राथमिक विद्यालय नोमाना में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है एवं माता श्रीमती दीपा पांडे ग्रहणी है ,चिन्मय जोशी की माता श्रीमती विनीता जोशी ग्रहणी है तो वही कुमारी निकिता बिष्ट के पिता त्रिलोक सिंह बिष्ट व्यवसायी है एवं माता श्रीमती हीरा बिष्ट ग्रहणी है वही तीनों होनहारों की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल जोशी एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा हर्ष की अभिव्यक्ति करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा क्षेत्र वासियों ने भी तीनों होनहारों को शुभकामनाएं दी है
