रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू संचालित होने से दो गंभीर मरीजों की बची जान ।

Laxman Singh Bisht
Thu, Sep 4, 2025
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू संचालित होने से दो गंभीर मरीजों की बची जान ।
सीएमओ व सीएमएस की मेहनत ला रही है रंग।सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान के निर्देश तथा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी के नेतृत्व में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में बरसों से सफेद हाथी बने हुए आईसीयू का संचालन शुरू किया गया है।जिसका फायदा अब क्षेत्र के गंभीर मरीजों को मिलने लगा है। मूसलाधार बारिश से जिले की सभी सड़कें बंद थी। ऐसे में लोहाघाट के कोली ढेक क्षेत्र की बुजुर्ग महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे आनन-फानन में परिजन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लेकर आए महिला की हालत काफी गंभीर थी उप जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉक्टर राकेश जोशी के द्वारा महिला की जांच की गई इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी के निर्देश पर महिला को तत्काल आईसीयू में रखा गया । जहां डॉक्टर राकेश जोशी और डॉक्टर रितु राठी के दिशा निर्देश पर आईसीयू में महिला का उपचार किया गया। इसके अलावा बाराकोट क्षेत्र के बुजुर्ग ने जहर पी लिया था गंभीर हालत में बुजुर्ग को परिजन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर थी ।पर सड़क बंद होने से बुजुर्ग को हायर सेंटर भी रेफर नहीं किया जा सकता था ।चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राठी के निर्देश पर बुजुर्ग को भी आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बुजुर्ग का उपचार किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी ने बताया दोनों ही मरीजों की हालत अब खतरे से बाहर है ।दोनों को आईसीयू से निकालकर वार्ड में शिफ्ट किया गया है। दोनों मरीजों की जान बचने से परिजनों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राठी व उपचार कर रहे चिकित्सकों को धन्यवाद दिया गया। परिजनों ने कहा आईसीयू संचालित होने की वजह से हमारे पेशेंट की जान बच पाई है। डॉ राठी ने कहा वह अपने कार्यकाल में उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का पूरा प्रयास करेंगे ।साथ उन्होंने आईसीयू संचालित कर रहे डॉ राकेश जोशी और डॉक्टर रितु राठी व चिकित्सा स्टाफ तथा पूरा सहयोग देने के लिए सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान को धन्यवाद दिया।...