: उत्तराखंड में लागू हुआ यूसीसी देश का बना पहला राज्य सीएम ने किया पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण

उत्तराखंड में लागू हुआ यूसीसी देश का बना पहला राज्य सीएम ने किया पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण
उत्तराखंड के इतिहास में आज से नया अध्याय जुड़ गया है उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता (ucc )लागू हो गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यूसीसी पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण किया यूसीसी लागू होने की अधिसूचना जारी हो गई है उत्तराखंड समान नागरिक संहिता उच्च लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया समान नागरिक संहिता यूसीसी के लिए 27 मई 2022 को विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था समिति ने अपनी रिपोर्ट 2 फरवरी 2024 को सरकार को सोपी इसके बाद 8 मार्च 2024 को विधानसभा में विधायक पारित किया गया विधानसभा से पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया था जहां से 12 मार्च 2024 को इस अधिनियम पर राष्ट्रपति का अनुमोदन मिल गया था इसके बाद यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए तकनीकी आधारित व्यवस्थाएं लागू की गई नागरिकों और अधिकारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किए गए बीते 20 जनवरी को यूसीसी की नियमावली को अंतिम रूम देकर कैबिनेट से पास कर दिया गया प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा समिति ने कई सालों की मेहनत के बाद यूसीसी को तैयार किया है यह हमारे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है समाज पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा पंजीकरण की प्रक्रिया को भी आसान किया गया है यूसीसी समिति अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा पंजीकरण को आसान बनाया गया है आप बस एक बार हमारे पोर्टल पर आए फिर आप सिस्टम के पास नहीं सिस्टम आपके पास आएगा वहीं यूसीसी लागू होने पर प्रदेशवासियों ने खुशी जताई है
