Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

चंपावत: सीएम की विधानसभा में चरमराई शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था“आदर्श जिला” का दावा भ्रामक: आनंद माहरा

टनकपुर:महिलाओं ने च्यूड़ा से किया सीएम धामी का सर पूजन सीएम की लंबी उम्र की कामना

बनबसा:सीएम के कार्यक्रम की कवरेज कोजा रहे जिला सूचना अधिकारी व उनकी टीम पर ततैयो का हमला।

बनबसा में 500 करोड़ की आधुनिक लैंड पोर्ट परियोजना से खुलेगा व्यापार और रोजगार का द्वार

: लोहाघाट:अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर बलाई के ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन 

Laxman Singh Bisht

Fri, Oct 4, 2024
अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर बलाई के ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन लोहाघाट के रा0प्राथमिक विद्यालय बलाई में तैनात एक अध्यापिका के गैर जिम्मेदारना रवैए से आहत होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसएमसी अध्यक्ष पान सिंह बोहरा के नेतृत्व में अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर डीएम चंपावत नवनीत पांडे को ज्ञापन दिया ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया है उक्त अध्यापिका दो माह पूर्व ही विद्यालय में आई है पर उनके गैर जिम्मेदारना व कटू व्यवहार के चलते बच्चे उनके पास पढ़ने से मना कर रहे हैं तथा स्कूल जाने में कतरा रहे हैं जिस कारण बच्चों के पठन-पाठन में बुरा असर पड़ रहा है बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया इस शिक्षिका ने जहां भी कार्य किया वहां के विद्यालय की स्थिति खराब हो गई एसएमसी अध्यक्ष पान सिंह बोहरा ने कहा इस मामले को लेकर पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी लोहाघाट को ज्ञापन दिया गया पर अभी तक मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है उन्होंने डीएम चंपावत से विद्यालय व छात्र हित में उक्त अध्यापिका का स्थानांतरण करने की मांग की है वहीं इस मामले को लेकर गांव में आक्रोश बढ़ता जा रहा है वही अध्यापिका के द्वारा अपने ऊपर लगाएं गए आरोपो को झूठा और निराधार बताया गया ज्ञापन देने में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश बोहरा, दलीप सिंह,राकेश कालाकोटी, चंदन सिंह, कैलाश सिंह ,राहुल सिंह ,अशोक कुमार ,दीपक सिंह आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें