: लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच मे घाट के पास दो वाहनों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत 2 यात्री हुए घायल
गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच मे घाट के पास दो कारों के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 2 कार सवार घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंचे 112 के कर्मियों के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया जानकारी के मुताबिक डीएल 9CAX 6910 नंबर की कार पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी तथा यूके05C 1979 नंबर की कार पिथौरागढ़ से लोहाघाट की ओर आ रही थी तभी घाट के पास दोनों कारों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें लोहाघाट की ओर आ रही कार में बैठे दो लोग चोटिल हो गए तथा डीएल नंबर की कार के एयरबैग खुलने से उसमें बैठे यात्री बाल-बाल बच गए दुर्घटना के कारण काफी देर यातायात अवरुद्ध हो
गया पुलिस के द्वारा क्रेन मंगवा कर दोनों वाहनों को सड़क के किनारे हटा कर यातायात को सुचारू किया गया वहीं भिड़ंत में दोनों कारों को काफी नुकसान पहुंचा है दोनों कारों में 6 लोग सवार थे कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा टल गया