: लोहाघाट में कार की टक्कर से महिला घायल, कार चालक कार सहित मौके से हुआ फरार
लोहाघाट के रोडवेज बस स्टेशन के पास बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर ढोकर ला रही नेपाली मूल की महिला झूपादेवी को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर में कार सवार महिला घायल हो गई तथा कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया वही महिला को आनन-फानन में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया महिला की कमर में काफी गंभीर चोट आई है महिला का इलाज जारी है महिला के परिजनों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई तथा कार चालक को जल्द पकड़ने की मांग करि गई पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है कार एच आर नंबर की बताई जा रही है वहीं महिला की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है वह रसोई गैस सिलेंडर ढोकर अपना भरण पोषण करती है