Tuesday 2nd of September 2025

ब्रेकिंग

Uttarakhand: इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

School Holiday: कल ये सभी स्कूल रहेंगे बंद, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया मिनी बाइपास, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

बनबसा:राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम व एसपी राहत शिविरों का लिया जाएजा

बनबसा :डीएम व एसपी पहुंचे बनबसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में

: लोहाघाट:अग्निवीर बनने का जुनून लेकर दौड़े युवा अनामिका और रोहित ने मारी बाजी हर युवा का सपना भारतीय सेना 

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 27, 2024
अग्निवीर बनने का जुनून लेकर दौड़े युवा अनामिका और रोहित ने मारी बाजी हर युवा का सपना भारतीय सेना लोहाघाट में पूर्व एनएसजी कमांडो मनोज करायत के द्वारा लोहाघाट क्षेत्र के युवक व युवतियों को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है वहीं अगले महीने होने वाली अग्निवीर व एसएससी की भर्ती की तैयारी को लेकर रविवार शाम को कमांडो मनोज के द्वारा छमनिया स्पोर्ट्स स्टेडियम युवक व युवतियों की 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया भारतीय सेना में जाने का जोश युवाओं के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था वहीं पुरुष वर्ग की दौड़ में ओली फिजिकल अकादमी के रोहित अधिकारी ने 4 मिनट 55 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग में अनामिका बिष्ट 7 मिनट 14 सेकंड में दौड़ पूरी कर बाजी मारी रिया व ज्योति गोस्वामी ने क्रमशः दूसरा वह तीसरा स्थान प्राप्त किया पुरुष वर्ग में रोहित अधिकारी, मयंक अधिकारी ,रूद्र सिंह मेहता, गौरवनाथ ,अभिषेक कुमार ,सागर बल्दिया ,निखिल ओली ,रमेश सिंह रोहन बोहरा ,मनीष करायत पहले 10 स्थान में रहे सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया हर युवा ने कहा उनका सपना भारतीय सेना में जाना है वही कमांडो मनोज ने कहा उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने तथा अधिक से अधिक भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित करना है उन्होंने बताया अगले महीने अग्निवीर की भर्ती होने जा रही है भरती की पूर्व तैयारी को लेकर इस दौड़ का आयोजन किया गया ताकि समय रहते युवाओं की गलतियों को सुधारा जा सके और अधिक से अधिक युवा अग्निवीर बन देश की सेवा कर सके उन्होंने कहा क्षेत्र की कई युवतियां एसएससी लिखित परीक्षा पास कर चुकी है उनकी भी फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराई जा रही है मालूम हो कमांडो मनोज के तैयार किए गए 50 से अधिक युवा इस समय भारतीय सेना व अन्य बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं दौड़ के आयोजन में दीपक बोहरा, रमेश सिंह , भूपाल सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,विक्की वर्मा, रंजीत बोरा ,रवि टम्टा ,मयंक ओली ,राजू जोशी, कपिल ढेक, सागर मेहरा, आशु ढेक,दीपक बोहरा ,सूरज ढेक ,राज महर ,दीपक जोशी आदि के द्वारा सहयोग किया गया

जरूरी खबरें