: लोहाघाट में नशे में चूर युवती ने काटा हंगामा पुलिस पकड़ कर लाई थाने
लोहाघाट में नशे में चूर युवती ने काटा हंगामा नशे की गिरफ्त मे युवा पीढ़ी
बुधवार को लोहाघाट के मीना बाजार चौराहे में नशे मे चूर एक युवती ने हंगामा काटना शुरू कर दिया युवती को हंगामा काटता देख चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों के द्वारा पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा को इस घटना की सूचना दी गई पालिका अध्यक्ष के द्वारा युवती को समझाने का काफी प्रयास किया गया पर युवती नहीं मानी जिसके बाद वर्मा के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर मौके पर 112 पुलिसकर्मी पहुंचे लेकिन युवती उनसे भी भीड़ने लगी युवती को बेकाबू होता देख लोहाघाट थाने से महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और युवती को पकड़कर थाने ले आई थाने में युवती से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तथा पुलिस के द्वारा युवती का मेडिकल करवाया गया लोहाघाट थाने के
एसओ मनीष खत्री ने बताया युवती पिथौरागढ़ की रहने वाली है तथा युवती को वन स्टॉप सेंटर चंपावत भेज दिया गया है तथा उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है एसओ खत्री ने बताया युवती हैदराबाद में जॉब करती है तथा युवती ने कौन सा नशा किया था उसकी मेडिकल में पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन युवती के नशा करने की पुष्टि हुई है वही लोगों ने बताया युवती ने खुद को मीना बाजार में बने महिला शौचालय में बंद कर लिया था और वहां नशा करने लगी जब डेढ़ घंटे तक युवती बाहर नहीं निकली तब जाकर लोगों को उस पर शक हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पूछताछ में युवती कभी खुद को पिथौरागढ़ तो कभी चंपावत का निवासी बता रही थी
युवती 50 के नोट में लपेट कर कुछ नशा कर रही थी जो कि पुलिस ने बरामद कर लिया है लोगों का कहना है युवती स्मैक का नशा कर रही थी कुल मिलाकर नशे का जहर युवा पीढ़ी को किस तरह बर्बाद कर रहा है यह युवती की हालत को देखकर बखूबी पता लगाया जा सकता है उत्तराखंड पुलिस को युवा पीढ़ी को नशे के जहर से बचाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे तभी उत्तराखंड पुलिस का
नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 अभियान सफल होगा वहीं अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखते हुए नशे के दलदल में डूबने से बचाना होगा तथा समाज को भी आगे आना होगा तभी युवा पीढ़ी इस नशे के जहर से बच सकती है क्योंकि अब युवाओं के साथ-साथ युवतीया भी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है उत्तराखंड सरकार व पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे अन्यथा देव भूमि उत्तराखंड को उड़ता उत्तराखंड बनने में देरी नहीं लगेगी



