Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

: रोसाल में शिक्षक पर घात लगाकर हमला, शिक्षक गंभीर रूप से घायल, लहूलुहान हालत में लाया गया अस्पताल

Laxman Singh Bisht

Wed, May 17, 2023
  लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे राजकीय प्राथमिक विद्यालय दशलेख में तैनात शिक्षक दिनेश सिंह रावत पर कल रात 8:00 बजे रोसाल में क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने लोहे के पंच से घात लगाकर हमला कर दिया हमले में शिक्षक लहूलुहान हो गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया लहूलुहान हालत में शिक्षक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया जहां शिक्षक का उपचार चल रहा है शिक्षक के सर पर काफी गंभीर चोट लगी शिक्षक दिनेश सिंह रावत ने बताया कि कल रात 8:00 बजे वे अपने कमरे की ओर जा रहे थे तभी रोसाल के एक युवक ने घात लगाकर लोहे के पंच से उन पर हमला कर दिया उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई तथा फोन के द्वारा पंचेश्वर कोतवाली को सूचना दी शिक्षक रावत ने हमलावर पर सोने की एक चेन व ₹20000 लूटने का आरोप भी लगाया है चिकित्सालय में शिक्षक का मेडिकल करवाया जा रहा है जिसके बाद कोतवाली में हमलावर के खिलाफ तहरीर दी जाएगी वहीं इस घटना से जिले के शिक्षक भड़क गए हैं राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने पुलिस से तत्काल हमलावर को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी है उन्होंने कहा शिक्षकों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं इस घटना से शिक्षक काफी दहशत में है शिक्षक ने कहा कुछ दिन पहले उनकी कार के शीशों को भी खोल कर फेंक दिया गया था जिसकी शिकायत भी उन्होंने कोतवाली में दी थी उन्होंने शक जाहिर करते हुए कहा कि इसी बात को लेकर युवक ने उन पर हमला किया है वही पंचेश्वर कोतवाली के एसएचओ इंद्रजीत ने बताया अभी उन्हें घटना की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करी जाए शिक्षक के द्वारा उन्हें फोन के द्वारा घटना की सूचना दी गई है

जरूरी खबरें