Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

: 12वीं में फेल होने पर छात्र ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत के कार्यालय के भीतर फांसी लगाकर दी जान

Laxman Singh Bisht

Tue, May 30, 2023
12 वीं में फेल होने पर छात्र ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत के कार्यालय में ही लगा ली फांसी जानकारी के मुताबिक चंपावत के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत मनोज कुमार का17 वर्षीय पुत्र विनय इस वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुआ जिस कारण वह काफी परेशान चल रहा था जिस कारण उसने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर ही खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मंगलवार को जब लोगों ने  बिनय को फांसी में लटकते देखा तो सबके होश उड़ गए आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई  शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मनोज कुमार विगत 12 वर्षों से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वच्छक के पद पर कार्यरत है वह अपने परिवार सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं सर्वेंट क्वार्टर में जगह कम होने की वजह से दोनों भाई मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भीतर सोते थे। वही इस घटना से पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध है वहीं छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है सभी ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक छात्र द्वारा फांसी लगाई जाने की घटना मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि छात्र ने आखिर फांसी क्यों लगाई वही लोग इस घटना का कारण छात्र के 12वी में फेल होने को लेकर जोड़ रहे हैं

जरूरी खबरें