: लोहाघाट:हर घर जल हर घर नल योजना निर्माण में लगा धांधली का आरोप डीएम के आदेश पर होगी जांच
हर घर जल हर घर नल योजना निर्माण में लगा धांधली का आरोप डीएम के आदेश पर जांच अधिकारी करेंगे निर्माण कार्य की जांच
लोहाघाट ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटला के बमनकुरा तोक के ग्रामीणों ने हर घर जल हर घर नल योजना के निर्माण में धांधली का गंभीर आरोप लगाया है ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर योजना की जांच की मांग उठाइ है बमनकुरा गांव की मीना उप्रेती ,जगदीश उपरेती आदि ग्रामीणों ने लोहाघाट एसडीएम रिंकु बिष्ट को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बमनकुड़ा मे हर घर जल नल योजना का कार्य
जल निगम के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें संबंधित विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण योजना में केवल खानापूर्ति की गई है योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है गांव में वर्तमान में पेयजल लाइन पूरी तरह से टूटी फूटी पड़ी है ग्रामीणों ने कहा गांव में हर घर जल हर घर नल योजना के तहत पुरानी लाइन में ही कहीं कहीं पर पाइप बिछा दिए गए हैं और कहीं पर टैंक तक नहीं बनवाए गए ग्रामीणों ने इस योजना की जांच की मांग एसडीएम से करी है
वहीं लोहाघाट की एसडीएम रिंकु बिष्ट ने बताया कि डीएम चंपावत के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य की जांच हेतु समिति गठित करी गई है जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उक्त ग्राम पंचायत के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा इस योजना के कार्यों की जल्द जांच करी जाएगी एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


