Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस के हत्थे चढ़ा चकबंदी पटवारी

Laxman Singh Bisht

Thu, May 11, 2023
विजिलेंस ने ₹50000 की रिश्वत लेते हुए चकबंदी पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार देहरादून की विजिलेंस टीम के द्वारा मुकदमे का डर दिखाकर ग्रामीण से ₹50000 की रिश्वत ले रहे चकबंदी पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है विजिलेंस टीम आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर देहरादून ले आई है विजिलेंस की इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया जानकारी के मुताबिक ग्राम बोड़ाहेडी रुड़की निवासी मोहम्मद यूसुफ ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध विजिलेंस के हेल्पलाइन नंबर 1064 में शिकायत दर्ज करी थी उसने बताया वर्ष 2013 में उसने रागड वाला क्षेत्र में खरीदी गई वसीयत की जमीन को किसी अन्य को भेज दिया था इस मामले में आरोपी लेखपाल वीरेंद्र कुमार ने मुकदमे का डर दिखाकर उससे एक लाख की रिश्वत मांगी पीड़ित ने बताया सौदा ₹50000 में तय हुआ पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस एसपी सेक्टर देहरादून रेनू लोहनी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए गुप्त रूप से जांच कराइ आरोप सही पाए जाने पर गुरुवार को विजिलेंस टीम ने हरिद्वार पहुंचकर चकबंदी लेखपाल वीरेंद्र कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर देहरादून ले आई वही एसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी काम के बदले में अगर रिश्वत मांग रहा है तथा किसी अधिकारियों या कर्मचारी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करी है तो उसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 मैं करें शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करी जाएगी

जरूरी खबरें