: लाखों की चरस के साथ चंपावत पुलिस ने टनकपुर में नेपाली चरस तस्कर को किया गिरफ्तार
लाखो की चरस के साथ चंपावत पुलिस ने नेपाली तस्कर को टनकपुर से किया गिरफ्तार
एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत चंपावत पुलिस व एसओजी को टनकपुर के मनिहार गोठ से एक बड़े नेपाली चरस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नेपाल से 5 किलो चरस लेकर आ रहे नेपाली चरस तस्कर को पुलिस ने टनकपुर में धर दबोचा चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि
नेपाल निवासी चरस तस्कर दिनेश सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह रावत उम्र 35 वर्ष नेपाल के ब्रह्म देव क्षेत्र से खुद 5 किलो चरस तैयार कर भारत के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ला रहा था पुलिस के द्वारा शक होने पर अंतर्राष्ट्रीय बॉडर के पास उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके बैग में भारी मात्रा में 5 किलो अवैध चरस बरामद हुई एसपी पींचा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत लाखों रुपए है एसपी पींचा ने कहा चंपावत पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है
तथा नेपाल से तस्करी रोकने के लिए भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है वही एसपी पींचा ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए₹5000 इनाम की घोषणा करी है एसपी ने बताया अभी तक चंपावत पुलिस के द्वारा 10 किलो के लगभग चरस पकड़ ली गई है यह इस वर्ष की अभी तक की सबसे बड़ी रिकवरी है एसपी ने बताया अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है पुलिस टीम में एसओ टनकपुर चंद्र मोहन सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह खरायत एसओजी, एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल अशोक वर्मा, मतलूब खान ,गणेश बिष्ट ,मनोज बेरी ,उमेश राज ,नवल किशोर ,महेश मेहता ,गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे


