: चंपावत पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार लोगों के 1.61लाख रुपए करवाए वापस, एसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए ईनाम की करी घोषणा
चंपावत पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार लोगों के 1.61लाख रुपए करवाए वापस
चंपावत पुलिस ने एसपी देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर साइबर ठगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए जिले के 3 लोगों के खाते में 1.6 लाख रुपए की धनराशि वापस करवा दी गई हैं इसके अलावा पुलिस ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को परेशान करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के साथ-साथ दो मोबाइल फोन जब्त किए है
पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी पींचा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम दिया है साथ ही एसपी पिंचा ने जनपद के लोगों से अपील करते हुए साइबर ठगों के झांसे व लालच में न आने की अपील करी है वहीं महिलाओं को फर्जी आईडी से परेशान करने के मामले में पुलिस ने अभियुक्तों को राजस्थान जाकर पकड़ा है जिसमें एक अभियुक्त दीपक सिंह मेहता चंपावत का निवासी है तथा दूसरा अभियुक्त पंकज सिंह अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है
वही रकम वापस मिलने से साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों ने चंपावत पुलिस को धन्यवाद दिया है पुलिस टीम में एसआई मीनाक्षी नौटियाल ,एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ,एसआई सुरेंद्र सिंह ,कांस्टेबल बिहारीलाल, सद्दाम हुसैन ,महिला कांस्टेबल आशा गोस्वामी, कांस्टेबल विनोद, गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे


